Breaking News

#हरदोई:- ऐसे आयोजनों से निखरती है युवाओं में प्रतिभा - सीओ सिटी- 1600 शशिकान्त, 800मीटर में सचिन ने मारी बाजी- समरसता दिवस पर आयोजित हुई दौड़ प्रतियोगिता#


#हरदोई:- ऐसे आयोजनों से निखरती है युवाओं में प्रतिभा - सीओ सिटी- 1600 शशिकान्त, 800मीटर में सचिन ने मारी बाजी- समरसता दिवस पर आयोजित हुई दौड़ प्रतियोगिता#

#हरदोई: समरसता दिवस पर आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में युवाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया,1600 मीटर दौड़ में शशिकान्त और 800 मीटर दौड़ में सचिन ने बाजी मारी, विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बावन ईकाई की ओर से समरता दिवस के अवसर पर बावन ब्लॉक के भीखपुर गाँव में टावर के पास दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीओ हरपालपुर विनोद कुमार दुबे और सीओ सिटी  विनोद कुमार द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया, मुख्य अतिथि विनोद कुमार दुबे ने कहा ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजनों से युवाओं की प्रतिभा निखरती है। ऐसे आयोजन लगातार ग्रामीण अंचलों में होते रहने चाहिए,ऐसे आयोजनों की तैयारी करके युवा  आर्मी, पुलिस, बीएसएफ, सीआरपीएफ,  सीआईएसएफ आदि में पहुँचकर अपने गाँव और जनपद का नाम रोशन करते है।समय समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए,1600 मीटर व 800 मीटर रेस का आयोजन हुआ,1600 मीटर में शशिकान्त प्रथम, शारुख  द्वितीय और विकास तृतीय स्थान पर रहे, 800 मीटर में  सचिन प्रथम, लोकेश द्वितीय और देवेश ने तृतीय स्थान हासिल किया, विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया,अभिषेक, ओमवीर, प्रतीक द्विवेदी को सम्मानित किया। पुनीत सिंह भोलू के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन  हुआ, उन्होने बताया कि लगभग 90 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया, मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजक की सराहना की।इस मौके पर  नवनीत मिश्रा, अंकुर शुक्ला, सतेंद्र शुक्ला, जुम्मन गुप्ता, संजीव सिंह, सचिन सिंह, रामवीर सिंह आदि  मौजूद रहे#

No comments