#हरदोई:- कोतवाल सुनील दत्त कौल ने संभाली कोतवाली बेनीगंज की कमान#
#हरदोई:- कोतवाल सुनील दत्त कौल ने संभाली कोतवाली बेनीगंज की कमान#
#हरदोई: बेनीगंज- शुक्रवार देर रात पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई थानों के निरीक्षको के तबादले किए जिसमें बेनीगंज थाने की कमान सुनील दत्त कौल को सौंपी गई।नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक ने शनिवार को कोतवाली आकर पदभार ग्रहण कर चार्ज संभाला। रविवार शाम होते ही नगर में अपनी टीम के साथ पैदल मार्च कर अपराधियों के प्रति सख्ती बरतने का कड़ा संदेश दिया है।श्री कौल ने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण,अपराधियों की गिरफ्तारी एवं हर जरूरतमंद को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी#
No comments