#उरई: जालौन- लेखपाल एवं ठेकेदार की मिली भगत के चलते अवैध बालू खनन का आरोप, कदौरा विकास खंड के ग्राम पथरेहटा के ग्रामीणों ने डीएम को सौपा ज्ञापन#
#उरई: जालौन- लेखपाल एवं ठेकेदार की मिली भगत के चलते अवैध बालू खनन का आरोप, कदौरा विकास खंड के ग्राम पथरेहटा के ग्रामीणों ने डीएम को सौपा ज्ञापन#
#उरई: जालौन- विकास खंड कदौरा क्षेत्र के ग्राम पथरेहटा में लेखपाल एवं ठेकेदार की मिलीभगत के चलते कृषि भूमि पट्टों पर अवैध खनन करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर लगाई न्याय की गुहार#
#कदौरा क्षेत्र के ग्राम पथरेहटा निवासी जालिम पुत्र रामनारायण, सत्तीदीन पुत्र रामनारायण, बाबूराम पुत्र शोभाराम आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि 1995 में भूमि पटटे आवंटित हुए थे जो वर्तमान में संक्रमणीय भूमि दर्ज है जिसका गाटा संख्या 439/3 व 439/2 रकवा 0.595 हेक्टेयर है।जिसका लेखपाल खसरा बनाने व तरवीन देने से मना करता है जिस भूमि पर हम लोग कृषि कार्य करते है। अब भूमि पर कार्य करने के लिए मना किया जा रहा है साथ धमकियां भी दी जा रही है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग उठाई है कि निष्पक्ष कार्यवाही कराकर हम लोगों को खनन माफियाओं से बचाया जाये तथा हम लोगों भूमि वापस दिलवाई जाये#
रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments