Breaking News

#उरई:- जालौन- कालपी क्षेत्र के आधा दर्जन प्रधानों डीएम को सौपा ज्ञापन, ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ उठाई कार्यवाही की मांग#


#उरई:- जालौन- कालपी क्षेत्र के आधा दर्जन प्रधानों डीएम को सौपा ज्ञापन, ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ उठाई कार्यवाही की मांग#

#उरई: जालौन- कालपी तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन प्रधानों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट कर ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई।कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम प्रधान कुआंखेड़ा सुशील कुमार, लुहरगांव प्रधान राजकुमार, लमसर प्रधान मुकुट सिंह यादव, बरदौली प्रधान रेखा देवी आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट कर बताया कि 11 नवंबर व 24 नवंबर गांव में तैनात सचिव की शिकायत आपके समक्ष की थी। प्रधानों का कहना है कि जिस दिन से शिकायत की है उसी दिन से सचिव सभी प्रधानों के विरोधियों से मिलकर शासकीय कार्यों में बाधा पैदा कर रहे है और न ही मनरेगा के कार्यों को शुरू किया जा रहा है। प्रधानों काआरोप है कि सचिव द्वारा यह भी धमकियां दी जा रही है कि मेरे पिता वकील है और तुम लोगों को किसी केस फसवा देगें साथ ही राजनीतिक लोगों से प्रधानों फोन करवा कर दबाव बनवा रहा है।प्रधानों ने बताया कि आपकी जांच के आदेशानुसार सहायक विकास अधिकारी, पंचायत द्वारा जांच की गयी जिसमें सभी प्रधानों ने पत्र के साथ सभी साक्ष्य दे दिये है। प्रधानों ने जिलाधिकारी से सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग उठाई है#

रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments