#उरई:- जालौन- सुशासन सप्ताह, प्रशासन आपके द्वार के तहत तहसीलदार उरई ने लगाई ग्राम पचौखरा में चौपाल, ग्राम करथरा, मुहम्मदाबाद व कुरौना के ग्रामीणों की समस्याओं को सुन गरीबों को वितरित किये कंबल#
#उरई:- जालौन- सुशासन सप्ताह, प्रशासन आपके द्वार के तहत तहसीलदार उरई ने लगाई ग्राम पचौखरा में चौपाल, ग्राम करथरा, मुहम्मदाबाद व कुरौना के ग्रामीणों की समस्याओं को सुन गरीबों को वितरित किये कंबल#
#उरई: जालौन- सुशासन सप्ताह -प्रशासन गांव की ओर के तहत जिला स्थित तहसील उरई के तहसीलदार कुमार भूपेन्द्र सिंह ने इस अभियान के तहत जिलाधिकारी चांदनी सिंह के निर्देश एवं राजस्व विभाग के अमले के साथ ग्राम करथरा में पहुंच कर जनचौपाल लगाई इस दौरान गरीब, असहाय और विकलांग को कंबल का वितरण किया गया।गांव के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में खतौनी पढ़ कर सुनाई गयी तथा करथरा के तालाब, मरघट, कब्रिस्तान, देवस्थान के निरीक्षण के दौरान सुरक्षित भूमि पायी गयी।तहसीलदार उरई कुमार भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम करथरा आईजीआरएस के प्रकरण आय-जाति एवं निवास के प्रमाणपत्र आनलाइन लांबित नहीं है। इसके साथ ही तहसील क्षेत्र के ग्राम कुरौना नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में दस गरीब और असहाय ग्रामीणों को कंबल का वितरण किया गया।इसी क्रम में तहसील उरई के ग्राम मुहम्मदाबाद में तहसीलदार कुमार भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गांव के गरीब दस लोगों को कंबल का वितरण किया गया तथा आईजीआरएस के प्रकरण आय-जाति एवं निवास के प्रमाणपत्र आनलाइन लांबित नहीं है#
रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments