Breaking News

#उरई:- जालौन- सड़क निर्माण करवाये जाने की मांग को लेकर चौरसी के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट, एसडीएम सदर को सौपा दर्जनों लोगों ने ज्ञापन#


#उरई:- जालौन- सड़क निर्माण करवाये जाने की मांग को लेकर चौरसी के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट, एसडीएम सदर को सौपा दर्जनों लोगों ने ज्ञापन#

#उरई: जालौन- तहसील उरई कालपी रोड़ स्थित ग्राम चौरसी के दर्जनों ग्रामीणों ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर एसडीएम सदर को ज्ञापन भेंट कर सड़क निर्माण करवाये जाने की मांग उठाई है#

#तहसील उरई के कालपी रोड़ स्थित ग्रामीण चौरसी निवासी अमर सिंह, राम जानकी, नरेन्द्र, मालती, रामरती सहित अन्य ग्रामीणों ने एसडीएम सदर को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि जिस जगह पर हम लोग निवास करते है वहां के रास्ते में जलभराव व गंदगी की बजह से लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है। जबकि ग्राम चौरसी को उरई विकास प्राधिकरण में शामिल किया गया है। इसके बाद भी सड़क निर्माण नहीं करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करवाये जाने की मांग उप जिलाधिकारी सदर से उठाई है#

रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments