#फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज- के बैंक मैनेजर को बसूली करने जाना पड़ा मंहगा#
#फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज- के बैंक मैनेजर को बसूली करने जाना पड़ा मंहगा#
#फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज- के ग्राम नौगवां स्थित आर्यव्रत बैंक के मैनेजर सागर कुशवाहा की आज पिटाई कर दी गई,जनपद कन्नौज के तिर्वागंज निवासी बैंक मैनेजर सागर ने ग्राम नौगवां निवासी शिवपाल सिंह के विरुद्ध आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमे बैंक मैनेजर सागर ने लिखा मैं 28 नवंबर को दोपहर बकाया कर्जे की रिकवरी करने के लिए शिवपाल के घर गए था तभी शिवपाल ने सागर की पिटाई कर बंधक बनाने का प्रयास किया और आइंदा आने पर जान से मार डालने की धमकी दी। शिवपाल ने मुद्रा लोन योजना में जून 2022 को बैंक से कर्जा लिया था और कर्जे की कोई किस्त अभी तक जमा नहीं की है#
रिपोर्टर: सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments