#फर्रुखाबाद:- कोतवाली फतेहगढ़- मोहल्ला के शोहदे से परेशान बेटी का बाप पहुंचा थाने#
#फर्रुखाबाद:- कोतवाली फतेहगढ़- मोहल्ला के शोहदे से परेशान बेटी का बाप पहुंचा थाने#
#फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़- के मोहल्ला गीतापुरम कॉलोनी में रहने वाली 14 वर्ष की छात्रा शोहदे की हरकतों से काफी समय से भयभीत है। पीड़ित पिता ने नैगवां कैंट निवासी हर्ष पुत्र चंदन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने कहा है मेरी बेटी कक्षा 10 की छात्रा जब ब्लू बेल स्कूल में पढ़ने आज गई तो रास्ते में हर्ष ने अभद्र टिप्पणियां कर छात्रा को प्रताड़ित किया जब छात्रा ने विरोध किया तो हर्ष ने छात्रा का सरेआम हाथ पकड़ लिया और धमकाया साथ में ऐसा कहा तुझे अगर शहर में रहना है तो मेरा कहा मान बरना तेरा जीना मुश्किल कर दूंगा#
रिपोर्टर: सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments