Breaking News

#हरदोई:- बघौली- स्काउट गाइड के द्वितीय दिवस में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा#


#हरदोई:- बघौली- स्काउट गाइड के द्वितीय दिवस में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा#

#हरदोई: बघौली- विकासखंड अहिरोरी के अंतर्गत स्थित ठाकुर दिलीप सिंह इंटर कॉलेज गोपार में आयोजित 15 से 17 दिसम्बर 2022, तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली के द्वितीय दिवस का प्रारंभ बी.पी. सिंह ने ध्वजारोहण से प्रारंभ किया जिसमें विद्यालय की प्रतियोगिताओं में कलर पार्टी निरीक्षण, शारिरिक प्रदर्शन, साहसिक कार्य, प्राथमिक चिकित्सा, गांठ फांस व बन्धन व संकेत वार्ता का टेस्ट समस्त यूनिट्स का कराया गया गया जिसमें भरावन जनता इंटर कॉलेज के बच्चों ने अच्छा प्रतिभाग किया विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन व परीक्षण विभिन्न विधा में निपुण एवम प्रशिक्षित जनपद के स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन द्वारा किया गया। गतिविधियों का संचालन रैली संचालक श्री रमेश चंद्र वर्मा द्वारा किया गया।शाम को कैम्प फायर का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण गतिविधियों का निरीक्षण जिला आयुक्त श्री अवधेश त्रिपाठी व जिला सचिव डॉ राजेश तिवारी ने किया और उचित निर्देश दिए अनेक स्काउट्स व गाइड्स उपस्थित रहकर रैली कार्य मे सहयोग प्रदान किया। इस दौरान थानाध्यक्ष ज्ञानेश दुबे पुलिस बल के साथ मौजूद रहे#

No comments