Breaking News

#उरई: जालौन- ट्रेड यूनियंस एक्टू ने लगाई किसान मजदूर और महिलाओं की जनचौपाल#


#उरई: जालौन- ट्रेड यूनियंस एक्टू ने लगाई किसान मजदूर और महिलाओं की जनचौपाल#

#उरई: जालौन- पल्लेदार मजदूर विश्राम गृह में किसान मजदूर महिलाओं की जन चौपाल को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टू राष्ट्रीय पार्षद प्रांतीय उपाध्यक्ष कॉमरेड राम सिंह चौधरी ने कहा कि आज जन चौपाल में जो किसान मजदूर महिलाएं आए हैं वह कुछ मिल जाए इसलिए आए हैं लेकिन मैं बता देना चाहता हूं सरकारी योजनाओं की बुरी दुर्दशा है हक हक मांगने से नहीं मिल पा रहा है योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार जारी है इसलिए हमें आपको बाबा साहब के चित्र पर केवल माल्यार्पण कर संतोष नहीं करना है बल्कि संविधान कानून और नीतियों के लिए संघर्ष करना जरूरी है सरकार ने जो अच्छे दोनों का वादा किया था वह बुरे दिनों में बदल गया है निजी करण ने पूरे देश का रपोरेटी करण कर दिया है सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में सौंप कर जनता के नीतियों पर कुठाराघात किया है आज किसान मजदूर सब परेशान है नौजवान बेरोजगार है इसलिए जरूरत है संविधान के तहत दिए हुए कानूनी हक और अधिकार को लेने की 44 श्रम कानूनों को लागू करवाना 4 श्रमिकों को खत्म करवा कर किसान मजदूरों के हक और अधिकार दिलवाकर ही किसान मजदूरों की नीतियों को लागू किया जा सकता है जन चौपाल में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय किसान महासभा के राजीव कुशवाहा ने कहा संघर्ष ही बाबा साहब का प्रमुख हथियार था संगठन और शिक्षा उनका मिशन था इसलिए आज बाबा साहब की चित्र पर माल्यार्पण ही नहीं बल्कि उनके विचारों पर चलने का समय आ गया कल 6 दिसंबर को बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस है और इसी दिन इस देश में बाबरी विध्वंस नहीं संविधान को चकनाचूर करने का काम किया था बाबरी विध्वंस कार्यों को बरी कर दिया जाता है और बाबा साहब की जाने पर गर्भ दिवस मनाने वाले लोग आज भी जिस देश में सांप्रदायिकता का माहौल बना रहे इसलिए इस देश को बचाने के लिए हमें सम्मान बराबरी और सच्ची आजादी के लिए शहीदों के सपनों का भारत बनाना है चौपाल को कई बुद्धिजीवियों ने संबोधित किया मजदूर किसानों को हक दिलाने के लिए पुष्पेंद्र ने संकल्प लिया चौपाल का संचालन दिनेश वैज्ञानिक ने किया चौपाल में मजदूर नेता कॉमरेड हरि शंकर ने कहा मजदूर किसानों की एकता के साथ-साथ जिन सवालों पर बड़े संघर्ष से लाकर ही हक और अधिकार प्राप्त किए जा सकते हैं सामाजिक आंदोलन करने वाले लोगों को जनता से एकता व धोते हुए संघर्ष को आगे लाना होगा आगे प्रमुख रूप से पल्लेदार मजदूर यूनियन अध्यक्ष राजाराम वर्मा अशोक पप्पू उर्फ गया प्रसाद रामबाबू अहिरवार भगवानदास डकोर एवं सैकड़ों माताएं बहने उपस्थित रही#

रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments