#खोज जारी है न्यूज:- #उरई: जालौन- नगर पालिका परिषद चुनाव प्रचार अभियान को लेकर बसपा ने की बैठक कालपी नगर पालिका परिषद में पांचवीं बार लहराएगा नीला परचम- शोहिब खान#
#खोज जारी है न्यूज:- #उरई: जालौन- नगर पालिका परिषद चुनाव प्रचार अभियान को लेकर बसपा ने की बैठक कालपी नगर पालिका परिषद में पांचवीं बार लहराएगा नीला परचम- शोहिब खान#
#उरई: जालौन- कालपी नगर पालिका परिषद चुनाव प्रचार अभियान को लेकर बसपा नें कमर कसते हुये मोहल्ला राजेपुर वार्ड नंबर 11 कालपी में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें लगभग आधा सैकड़ा लोगो नें हिस्सा लिया वहीं मीटिंग के दौरान वरिष्ठ बसपा नेता इंजी सोएब खान नें कहा हम लोग पूरी ताकत साथ चुनाव लड़ने जां रहे हैं और एक बार फ़िर से कालपी नगर पालिका परिषद में पांचवीं बार नीला परचम लहरानें जा रहा हैं साथ ही हम लोग एक बार फ़िर से मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और कालपी नगर पालिका मे विकास की गंगा बहाने क़ा काम करेंगे वहीं इस दौरान चुनाव प्रचार अभियान में शामिल कालपी चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार नें कहा पार्टी को मजबूत करने क़ा काम किया जाएगा एक बार फ़िर से बसपा पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही हैं वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बसपा के कद्दावर नेता रहे मरहूम नफीस उल्लाह खान की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने पार्टी के लिए अपनी कुर्बानी दी ऐसे कार्यकर्ताओं को हम बढ़ाने का काम करेंगे इनकी हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे वहीं बसपा नेता ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का जोश भरा और कहा कि सभी बसपा कार्यकर्ता दम खम से पार्टी को मजबूत करने का काम करे वहीं इस दौरान वरिष्ठ नेता ऐनुल हसन मंसूरी, विधानसभा सचिव प्रभारी बसपा इंजी सोएब खान वरिष्ठ बसपा नेता कालपी, मुख्य अतिथि श्रेष्ठ चन्द्र गौतम जगराम सिंह पाल, विधान सभा अध्यक्ष राजेश गौतम विधानसभा सचिव हरनारायण पाल पूर्व प्रत्याशी सतीश कुमार निषाद, लल्लन पांडे, सुलेमान सुनार पप्पू अंसारी सभासद, चौधरी जब्बार राईन, तारिक मंसुरी, महबूब सिद्धिकी सहाब, गुड्डू सहाब सभासद वरिष्ठ वरिष्ठ बसपा नेता सुलेमान मंसूरी जीया दिवान बसपा नेता पुष्पा जाटव आमिर राईन ,सफल संचालन नगर अध्यक्ष कालपी हासिम अली आदि लोग मौजूद रहे#
रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है. न्यूज चैनल हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments