Breaking News

#हरदोई:- पत्रकारों के सम्मान में समाजसेवी ने वितरित किए कम्बल, ब्लॉक प्रमुख एवं कोतवाल की मौजूदगी में हुआ आयोजन, कम्बल पाकर गरीब जरूरतमन्दों के चेहरे खिले#


#हरदोई:- पत्रकारों के सम्मान में समाजसेवी ने वितरित किए कम्बल, ब्लॉक प्रमुख एवं कोतवाल की मौजूदगी में हुआ आयोजन, कम्बल पाकर गरीब जरूरतमन्दों के चेहरे खिले#

#हरदोई: टड़ियावां- मंगलवार को समाजसेवी डॉ0 आर एल गुप्ता अनुज के सौजन्य से अनुज मेडिकल हॉल टड़ियावां पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां रवि प्रकाश एवं विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक नित्यानन्द की मौजूदगी में क्षेत्रीय पत्रकारों के सम्मान में कम्बल वितरण किया गया। सर्वप्रथम आयोजक श्री गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके साथ ही मौजूद पत्रकारों का भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। ततपश्चात दोनों अतिथियों द्वारा विकलांग, वृद्ध व्यक्तियों को कम्बल वितरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान आयोजक डा रामलखन गुप्ता व मनोज तिवारी एवं पत्रकार बंधुओं की तरफ से टड़ियावां क्षेत्र से आए 260 वृद्ध, गरीब, विकलांग जरूरत मंद महिलाओं व पुरुषों को कम्बल वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार रामप्रकाश त्रिपाठी व डी डी शुक्ला, अजीम मंसूरी, इस्लाम हाशमी, अजय पांडेय, आदिल गाजी, रत्नेश अवस्थी, विनोद गुप्ता, रामसेवक, प्रेमशंकर श्रीवास्तव, अमित मिश्रा आदि के साथ अनिल श्रीवास्तव, डा. रजनीश, डा विशाल गुप्ता, सुरेश चंद्र, रविनंदन, इमराहिम, अखिलेश आदि सम्मानितगण मौजूद रहे#

No comments