#हरदोई:- अपर जिला जज द्वारा किया गया जिला कारागार का निरीक्षण/ जनपद न्यायाधीश#
#हरदोई:- अपर जिला जज द्वारा किया गया जिला कारागार का निरीक्षण/ जनपद न्यायाधीश#
#हरदोई:- अपर जिला जज द्वारा किया गया जिला कारागार का निरीक्षण/ जनपद न्यायाधीश#
1- #हरदोई:- अपर जिला जज द्वारा किया गया जिला कारागार का निरीक्षण/ जनपद न्यायाधीश##हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राज कुमार सिंह के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला कारागार हरदोई का निरीक्षण किया गया। अपर जिला जज द्वारा महिला बैरक में बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई। जेलर द्वारा बताया गया कि महिला बंदियो के साथ रह रहे बच्चों को पौष्टिक भोजन व दूध नियमित रूप से दिया जाता है तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जाती है। अपर जिला जज द्वारा पाकशाला का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई। लिया तत्पश्चात बन्दियों से उनके निःशुल्क अधिवक्ता के बारे में भी जानकारी ली। किशोर बैरक में किशोर बन्दियों से उनकी पढ़ाई व कौशल विकास से सम्बंधित प्रशिक्षण के बारे में भी पूछताछ की। अपर जिला जज द्वारा कारागार के चिकित्सालय में रोगियों से उनके उपचार के विषय मे कारागार के चिकित्सक से जानकारी ली गई तथा जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि बंदियो को अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित करें तथा कौशल विकाश के कार्यक्रमों का आयोजन करवाये जिससे बंदियो को रिहा होने के पश्चात इसका लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जेलर संजय कुमार सिंह, डिप्टी जेलर विजय लक्ष्मी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी, जिला कारागार के पराविधिक स्वयं सेवक आदि उपस्थित रहे।
====================================================
2- #हरदोई:- जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की तृतीय बैठक 26 दिसम्बर को/ जिला अधिकारी#
#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि पर्यटन विभाग एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, हरदोई द्वारा जनपद मे प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं एवं आयोजनों के सम्बन्ध मे विचार-विमर्श एवं प्रस्तावित कार्ययोजना हेतु जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की तृतीय बैठक 26 दिसम्बर 2022 को समय 01 बजे कलेक्टेªट सभागार मे आहूत की गयी है। उन्होंने सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि बैठक हेतु नियत तिथि व समय पर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे#
.jpg)
.jpg)
.jpg)
No comments