#उरई:- जालौन- सुशासन सप्ताह, प्रशासन आपके द्वार के तहत तहसीलदार उरई ने लगाई ग्राम पचौखरा में चौपाल, ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, गरीबों को वितरित किये कंबल#
#उरई:- जालौन- सुशासन सप्ताह, प्रशासन आपके द्वार के तहत तहसीलदार उरई ने लगाई ग्राम पचौखरा में चौपाल, ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, गरीबों को वितरित किये कंबल#
#उरई: जालौन- सुशासन सप्ताह -प्रशासन गांव की ओर के तहत जिला स्थित तहसील उरई के तहसीलदार कुमार भूपेन्द्र सिंह ने इस अभियान के तहत जिलाधिकारी चांदनी सिंह के निर्देश एवं राजस्व विभाग के अमले के साथ ग्राम बजीदा पहुंच कर गांव गरीब और असहाय, विकलांग महिलाओं एवं पुरुषों को कंबलों का वितरण सर्दी से राहत पहुंचाने का काम किया गया।इस मौके जन चौपाल के माध्यम से संभ्रांत ब्यक्तियों के समक्ष खतौनी पढ़कर सुनाई गयी।जिसमें सुन्दरलाल पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम खातेदार मृत बताये गये। तहसीलदार कुमार भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक के संबंध में वरासत करने की कार्यवाही की जा रही है एवं ग्राम प्रधान द्वारा मौजा बजीदा के गाटा संख्या 394 की पैमाइश के लिए कहा गया।उन्होंने बताया कि गाटा संख्या 394 रकबा ०.364 हेक्टेयर खलिहान भूमि की मौके पर पैमाइश कर चिंहाकन कर कब्जा दखल ग्रामवासियों की उपस्थिति में ग्राम प्रधान लक्ष्मीनारायण को दिया गया।उन्होंने बताया कि ग्राम बजीदा में कोई आईजी आरएस प्रकरण एवं आय, जाति व निवास के प्रमाण पत्र आनलाइन लंबित नहीं है।तहसीलदार सदर कुमार भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि तहसील के अंर्तगत ग्राम पचौखरा हरीमोहन पुत्र चंने की पत्नी को कृषक दुघर्टना बीमा के अंर्तगत पांच लाख रुपये की चैक को भेंट किया गया है। तहसील क्षेत्र के गरीब लोगों सर्दी से बचाव के लिए 12 सौ कंबल शासन के द्वारा उपलब्ध करवाये गये है जिनका वर्ष वितरण भी करवाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर तहसीलदार क्षेत्र के अंर्तगत 27 स्थानों पर अलावा की ब्यवस्था की जा रही है।इसके साथ ही कोटरा, एट के अलावा जिला मुख्यालय उरई रेलवे स्टेशन तथा कोंच बस स्टैंड पर रैना बसेरा का निर्माण करवा जा चुका है जिससे सर्दी के मौसम में आने वाले लोग ठहर सके#
रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments