#उरई:- कालपी- जालौन- खेल से युवाओं का शरीर तंदुरुस्त रहता है तथा युवाओं को नई ऊर्जा मिलती/ शोएब खान/ महासंग्राम टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन दिग्गज टीमों ने लिया हिस्सा#
#उरई:- कालपी- जालौन- खेल से युवाओं का शरीर तंदुरुस्त रहता है तथा युवाओं को नई ऊर्जा मिलती/ शोएब खान/ महासंग्राम टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन दिग्गज टीमों ने लिया हिस्सा#
#उरई: कालपी- जालौन- रजा स्पोर्टिंग क्लब कालपी में मरहूम हलीम खान और मरहूम सज्जाद खान की याद में ईदगाह के मैदान में 21 दिसंबर को क्रिकेट का आयोजन हुआ। जिसमें लल्लन खासाहब, उस्मान हलीम, शोएब खान वरिष्ठ बसपा नेता कालपी, तस्लीम ख़ान, शकील खान, शहवाज खान(सोना), कल्लू लाला, आदि लोगों ने फीता काटकर उद्घाटन किया। 21 दिसंबर से चलने वाले 25 तारीख तक टूर्नामेंट क्रिकेट मैच का कालपी में जोरदार उद्घाटन हुआ जिसमें बसपा के वरिष्ठ नेता शोएब खान कालपी ने कहा कि खेल से युवाओं का शरीर तंदुरुस्त रहता है और खेल युवाओं नई ऊर्जा प्रदान करता है। जिससे मनोबल बढ़ता है। अगर मुझे कभी खिदमत का मौका मिलता है तो हम युवाओं को खेल से जोड़ने का काम करेंगे और उन्हें हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे।जिसमे दिग्गज टीमों ने हिस्सा लिया पहला मैच उरई और पुखरायां के बीच टूर्नामेंट का पहला खेला गया जिसमें पुखरायां के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद खेलने आई उरई की टीम की शुरुआत मजबूत रही और 12 ओवर के मैच में 177 रन बनाकर उरई की टीम को 178 रनों का लक्ष्य दिया जिसके बाद मैदान पर उतरी उरई की टीम ने मात्र 10 ओवर में मैच जीत लिया कालपी के ईदगाह मैदान पर चल रहे इस ऐतिहासिक मैच को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी और दर्शकों ने मैच का पूरा आनंद लिया वही दूसरा मैच कालपी और कोच के बीच खेला गया जिसमे कोच की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमें कालपी ने शानदार 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की#
रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments