#प्रयागराज:- एआरपी एवं डायट मेंटर का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण पर आधारित चार दिवसीय पुनर्बोधात्मक प्रशिक्षण सम्पन्न#
#प्रयागराज:- एआरपी एवं डायट मेंटर का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण पर आधारित चार दिवसीय पुनर्बोधात्मक प्रशिक्षण सम्पन्न#
#प्रयागराज: सीमैट में समस्त एआरपी, एसआरजी एवं डायट मेंटर का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण पर आधारित चार दिवसीय पुनर्बोधात्मक प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हो गया। चार दिन चले प्रशिक्षण के अंतर्गत विभिन्न सत्रों में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण की सामान्य बातें एवं चुनौतियां, निपुण विद्यालय कार्ययोजना, कक्षावलोकन के मुख्य बिंदु, शिक्षण योजना, शिक्षक व छात्रों के मध्य आत्मीय सम्बन्ध, गुणवत्ता ऐप, निपुण लक्ष्य ऐप, दक्षता आधारित आकलन आदि पर विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण में निदेशक सीमैट दिनेश सिंह द्वारा बताया गया कि किस प्रकार के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण की वास्तव में आवश्यकता है एवं हम इससे किस प्रकार से इससे शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं।इसके साथ ही प्रवक्ता प्रभात मिश्र व अमित खन्ना के द्वारा भी समस्त प्रतिभागियों को प्रेरित कर निपुण विद्यालय से निपुण ब्लॉक की ओर सम्मिलित प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया। डाटा को संकलित कर किस प्रकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना है इस पर भी समझाया गया।समापन के अवसर पर समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर प्रशिक्षण में बतायी गयी चीजों को धरातल स्तर पर लागू करने के लिए भी प्रेरित किया गया। जनपद हरदोई से प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में एआरपी के रूप में अभिषेक कुमार मिश्र, विवेक कुमार मिश्र, गजेंद्र सिंह, विवेक गुप्ता, बीना वर्मा, गिरजा शंकर सिंह, निरुपमा सिंह, अमर बहादुर, अभय यादव, वैभव सिंह, नीलिमा देशवाल, देवांश प्रताप सिंह, जय प्रकाश सिंह, राम किशोर आदि एवं डायट मेंटर के रूप में उज्मा जबी, आशा यादव, मुनीश मोहम्मद, आनंद द्विवेदी, भारती सिंह व चतुर्भुज नारायण लोग उपस्थित रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments