#उरई:- जालौन- बैंक शाखा प्रबंधक पर सफाई कर्मचारियों ने लगाया सुविधा शुल्क लेने का आरोप, जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट कर उठाई कार्यवाही की मांग#
#उरई:- जालौन- बैंक शाखा प्रबंधक पर सफाई कर्मचारियों ने लगाया सुविधा शुल्क लेने का आरोप, जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट कर उठाई कार्यवाही की मांग#
#उरई: जालौन- बैंक शाखा प्रबंधक पर सफाई कर्मचारियों ने घूस लेने कि आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट कर बैंक शाखा प्रबंधक के ऊपर कार्यवाही किये जाने की मांग उठाई है। सफाई कर्मचारी वीरेन्द्र प्रताप, शिवकुमार, राजकुमार सहित आदि कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए आर्यावर्त बैंक शाखा अजनारी रोड़ के शाखा प्रबंधक पर कर्ज लेने के एवज में घूस लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि उन लोगों का वेतन अजनारी रोड़ बैंक शाखा में आता है। उक्त लोगों ने अपनी जरूरतों के लिए उक्त बैंक शाखा से पर्सनल लोन करवाया था जो कि पूर्व बैंक मैनेजर विनोद यादव द्वारा स्वीकृत किया गया था।इसमें शाखा में कार्यरत दलाल शिवम कुमार एवं चपरासी राजेश कुमार (रामू) द्वारा लोन कराया था जिसके लिए चालीस- चालीस हजार रुपये बतौर घूस ली गयी थी।पीड़ित सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि वर्तमान शाखा प्रबंधक दोबारा सात लाख रुपये की लौन करायी गयी जिसमें भी शाखा प्रबंधक के द्वारा 60-60 हजार रुपये सुविधा शुल्क के रूप में वसूल किये गये। इस संबंध में पीड़ित सफाईकर्मियों ने शिकायती पत्र अध्यक्ष आर्यावर्त बैंक लखनऊ को भी भेज कर बैंक शाखा प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है।उक्त सफाईकर्मियों का कहना है कि उनके द्वारा शिकायत करने के बाद एक माह बीत गया फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी और न ही उक्त लोगों को बयान के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा न ही उनके पैसे भी वापिस नहीं किये गये। पीड़ित सफाईकर्मियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट कर जांच न्याय दिलवाये जाने की मांग उठाई है#
रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments