Breaking News

#हरदोई:- संडीला- बेसिक शिक्षाकों पर जबरदस्ती नई पेंशन योजना न लागू किये जाने के सम्बन्ध मे सौपा ज्ञापन#


#हरदोई:- संडीला- बेसिक शिक्षाकों पर जबरदस्ती नई पेंशन योजना न लागू किये जाने के सम्बन्ध मे सौपा ज्ञापन#

#हरदोई: संडीला- क्षेत्र के अंतर्गत नगर मे स्थित जूनियर हाईस्कूल में बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा अपने पत्र 22 दिसंबर 2022 के मध्यम से तथा इसके पूर्व जारी किए गए पत्रों के मध्यम से नई पेंशन योजना प्रदेश के बेसिक शिक्षिको पर जबरदस्ती स्वीकार कराने का प्रयास किया जा रहा है। यह योजना 2005 में लागू की गई थी जो कि स्वैशिक है। 17 वर्षो के बाद इस प्रकार की जबरदस्ती किया जाना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ अन्याय है। वित्त नियंत्रक महोदय के इन तानाशाही पूर्ण आदेशों से प्रदेश का बेसिक शिक्षक आक्रोशित है। तथा शांति पूर्ण आंदोलन को बाध्य हो रहा है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश,प्रदेश के लाख बेसिक शिक्षकों की तरफ से श्रीमान जी से यह अनुरोध करता है।की वित्त नियंत्रक महोदय बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश के जबरन नई पेंशन योजना स्वीकार करने तथा वेतन से जबरन वेतन कटौती करने व वेतन रोकने संबंधी तानाशाही पूर्ण आदेशों को निरस्त करने का कष्ट करे। साथ ही प्रदेश के शिक्षको, कर्मचारियों अभिभावक होने के नाते सभी को 01 अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन का लाभ देने का कष्ट करे। प्रदेश का लाखो लाख बेसिक शिक्षक एवं उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ संडीला जनपद हरदोई आपका सदैव आभारी रहेगा। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी संडीला सीमी निगार, शिक्षक संघ अध्यक्ष/ प्रांतीय अध्यक्ष अनंत कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय प्राप्त चौरौसिया,उपाध्यक्ष निशाद सादिया, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार दीक्षित, मंत्री अमृत लाल एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे#

No comments