Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- गन्ने से भरे ट्रक ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत एक घायल#


#हरदोई:- पिहानी- गन्ने से भरे ट्रक ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत एक घायल#

#हरदोई: पिहानी- कस्बे के मोहल्ला मीर सराय निवासी अमन व चमन पुत्र सफीकुल अपनी मां जरीना को ननिहाल पाली छोड़ने के लिए घर से बृहस्पतिवार को गए थे। मां जरीना को छोड़कर अमन व चमन पाली से शुक्रवार वापस आ रहे थे। अमन मोटरसाइकिल चला रहा था और चमन पीछे बैठा था। दोनो भाई जैसे आझी रेलवे स्टेशन शाहाबाद रोड पर पहुंचे ही थे कि लोनी मिल को गन्ना ले जा रहा ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चमन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। और अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल सूचना पर पुलिस ने गन्ने लदे ट्रक को पकड़ लिया है#

No comments