#हरदोई: कछौना- बघौली- पूर्व बसपा एमएलसी का बीमारी के चलते निधन#
#हरदोई: कछौना- बघौली- पूर्व बसपा एमएलसी का बीमारी के चलते निधन#
#हरदोई: कछौना- बघौली- विकासखंड अहिरोरी की ग्राम पंचायत लोधी निवासी पूर्व बसपा एमएलसी डॉ० रामकुमार कुरील का बीमारी के चलते गुरुवार को निधन हो गया है। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपनी पावन ज्योति में समाहित कर शोक- संतप्त परिवार को ये असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साधारण परिवार में जन्मे बसपा के कद्दावर नेता डॉ० रामकुमार कुरील ने राजनैतिक गलियारे में एमएलसी तक का सफर पूरा किया। उनके निधन पर जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोग उनके घर पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी क्रम में भीमराव अंबेडकर एमएलसी बसपा, क्षेत्रीय विधायक प्रभाष कुमार, जिला अध्यक्ष बसपा, वरिष्ठ बसपा नेता अमर सिंह, ग्राम प्रधान राजेंद्र गौतम सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य व गणमान्य नागरिक पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। गोलोकवासी हुये डॉ० राम कुमार कुरील का अंतिम संस्कार आज उनके गृह- ग्राम लोधी में किया जाएगा#
सम्पादक- डीपी सिंह चौहान- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments