Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- दिन दहाड़े हरे आम के पेड़ों पर चलता रहा आरा, दो दर्जन से अधिक कलमी व देशी पेड़ किए साफ#

#हरदोई:- माधोगंज- दिन दहाड़े हरे आम के पेड़ों पर चलता रहा आरा, दो दर्जन से अधिक कलमी व देशी पेड़ किए साफ#


#हरदोई:- माधोगंज- दिन दहाड़े हरे आम के पेड़ों पर चलता रहा आरा, दो दर्जन से अधिक कलमी व देशी पेड़ किए साफ#

#हरदोई: माधोगंज- थानाक्षेत्र के ग्राम दौलतयारपुर स्थित बाग में लकड़कट्टो ने देशी व कलमी दो दर्जन से अधिक हरे आम के पेड़ों को काटा जा चुका है। लोगों ने बताया कि बघौली मार्ग के किनारे पुराने बाग में कई दर्जन हरे भरे पेड़ खड़े थे। बुधवार को इलेक्ट्रिक आरों के प्रयोग से लगभग तीन दर्जन से अधिक मजदूरों की मदद से बाग का सूपड़ा साफ कर दिया गया। थानाध्यक्ष सुब्रत नारायण तिवारी ने बताया कि परमिट के आधार पर पेड़ काटे जा रहे हैं। वहीं डीएफओ रविशंकर शुक्ल ने बताया कि उन्होंने कलमी 26 पेड़ों का परमिट जारी किया है। जो कि उखठे, रोग ग्रस्त, फलहीन व काफी पुराने पेड़ हैं। उन्होंने देशी पेड़ काटे जाने का परमिट नही दिया है। यदि कोई भी देशी पेड़ काटा जा रहा है तो दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बीट दरोगा शिवमिलन शुक्ला ने बताया कि उन्हें पेड़ काटे जाने के बारे में कोई जानकारी नही है#

No comments