Breaking News

#हरदोई:- मासिक समीक्षा बैठक में हुई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा/ डायट में बुधवार को प्राचार्य रावेन्द्र सिंह बघेल की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया#


#हरदोई:- मासिक समीक्षा बैठक में हुई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा/ डायट में बुधवार को प्राचार्य रावेन्द्र सिंह बघेल की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया#

#हरदोई: बैठक में जिले में संचालित निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में संचालित विभिन्न गतिविधियों यथा सपोर्टिव सुपरविजन, क्लारा रूम रूपान्तरण / कक्षा-कक्ष रूपान्तरण, विभिन्न मॉड्यूल का प्रयोग, उपचारात्मक शिक्षण, टीएलएम का प्रयोग, शिक्षक संदर्शिका व शैक्षिक नवाचार पर गहन समीक्षा की गयी। बैठक में प्राचार्य द्वारा निर्देश दिया गया कि निर्धारित केपीआई के अनुसार परिषदीय विद्यालयों का सपोर्टिव सुपरविजन करना सुनिश्चित करेंगे। प्रिन्ट रिच मैटेरियल, टीएलएम सामग्री, रिमीडियल टीचिंग पर चर्चा करते हुये समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, डायट मेण्टर्स, एसआरजी, डीसी (प्रशिक्षण) तथा समस्त एआरपी को निर्देश दिया गया कि विद्यालय में निरीक्षण / सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान विद्यालय की यथास्थिति के अनुसार ही सूचना ऐप के माध्यम से प्रेषित की जाये, साथ ही डायट प्राचार्य द्वारा बाल केन्द्रित शिक्षण पर जोर देते हुये बताया गया कि शिक्षक द्वारा जो शिक्षण योजना बनायी जाये अथवा कक्षा शिक्षण करते हुये छात्र को केन्द्र में रखकर उनकी ज्यादा से ज्यादा सहभागिता, सामूहिक गतिविधि, क्रियाकलाप में हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाये जिससे कि अध्ययन-अध्यापन का कार्य शिक्षक केन्द्रित न होकर बाल केन्द्रित रहे और छात्र पूरे आनन्द के साथ विषय-वस्तु को समझ सकें। प्रिन्ट रिच मैटेरियल को कक्षानुरूप बच्चों के दृष्टि स्तर पर लगाया जाये जिससे बच्चों की पहुंच प्रिन्ट रिच मैटेरियल तक जा सके तथा वे उसके अन्दर के विषय को समझ सकें। बैठक में वरिष्ठ प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह, डायट मेण्टर मुनीश मोहम्मद, पीताम्बर चौरसिया, चतुर्भुज नारायण, युवराज सिंह, उमेश चन्द्र, आनन्द कुमार, आशा यादव, उजमा जबी, शिखा चौहान, सौरभ कुमार, जोगिन्दर सिंह गंगवार, सभी बीईओ, एस आरजी शशांक, डीसी (प्रशिक्षण) राकेश कुमार शुक्ला तथा समस्त एआरपी उपस्थित रहे#

No comments