#उरई: जालौन- जिला भाकपा माले कमेटी ने महंगाई को लेकर की बैठक#
#उरई: जालौन- जिला भाकपा माले कमेटी ने महंगाई को लेकर की बैठक#
#उरई: जालौन- भाकपा माले की जिला कमेटी को संबोधित करते हुए ने कहा कि जिस दौर में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर है उसी दौर में हिंदुस्तान के अंदर यह जो फासीवादी संकट है इससे निपटने के लिए आज यह जो भारत में पटना के अंदर राष्ट्रीय महाधिवेशन 15 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तककिया जा रहा है जिसमें 15 फरवरी को पटना में फासीवाद की सांप्रदायिक कारपोरेट परस्त नीतियों के खिलाफ बराबरी सम्मान एकता नई आजादी और शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्प रैली की जा रही है आगे भाकपा माले नेता एक्टू के प्रांतीय उपाध्यक्ष कामरेड राम सिंह चौधरी ने कहा कि आज फासीवादी संकट ने आदमी के जिंदगी को खिलवाड़ बना कर रख दिया है किसान मजदूर नौजवान छात्र महिला दलित अल्पसंख्यक इस देश में सबसे ज्यादा हाशिए पर खड़े हैं किसान मजदूरों की बुरी दुर्दशा है लाखों लाख किसान हिंदुस्तान में फांसी लगा रहे हैं मजदूर मुख्य रूप से रोजगार की बिना इस देश में तड़प रहे हैं आटा 30 से ₹40 किलो दाल तेल चावल खाने-पीने का सभी सामान आसमान छू रहा है गैस सिलेंडर से लेकर डीजल पेट्रोल के दाम भी आज आसमान पर हैं एक तरफ यह आलम दूसरी तरफ रेल, बैंक बीमा परिवहन जैसे स्कूल अस्पताल सभी कारपोरेट ओं को निजी हाथों में सौंप कर उनका निजी करण कर दिया गया है किसानों के साथ धोखाधड़ी मजदूरों के 44 श्रम कानून को खत्म कर चार शर्म कोर्ट लागू किए गए प्रदेश में जब जनता के सवाल उठाए जाते हैं तो फासीवादी बुलडोजर आगे आ जाता है इसलिए इस फासीवाद को खत्म करने के लिए शहीदों के सपनों का भारत बनाना ही उचित रहेगा राष्ट्रीय महाधिवेशन अब सब कुछ भाकपा माले के लिए आओ हम सब मिलकर राष्ट्रीय महाधिवेशन की पुरजोर तैयारी में लग जाएं बैठक में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय किसान महासभा माले नेता कॉमरेड से शिव वीर सिंह मजदूर नेता कॉमरेड हरिशंकरखेत मजदूर सभा संयोजक कामरेड काशीराम मजदूर नेता राधेश्याम उपस्थित रहे#
रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments