#हरदोई:- माधौगंज- जगन्नाथ प्रसाद माहेश्वरी सरस्वती शिशु मंदिर मे हुआ मेले का भव्य आयोजन#
#हरदोई: माधौगंज- जगन्नाथ प्रसाद माहेश्वरी सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को बाल मेले का आयोजन किया गया।मेले का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन हनुमान प्रसाद अग्रवाल,सीएचसी अधीक्षक संजय कुमार,पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश महेश्वरी ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की बालिकाओं ने आए हुए अतिथियों के लिए स्वागत गीत गाया#
#मुख्य अतिथि ने बच्चो द्वारा बनाई गई हस्त लिखित पुस्तक 2023 घर घर तिरंगा का विमोचन किया। ततपश्चात बच्चो द्वारा मेले में लगाए गए स्टालों पर पहुँचकर बताशे, बर्गर अंकुरित अनाज पाव भाजी, रसगुल्ले, ब्रेड पकोड़ा का स्वाद लिया। मेले में बच्चों द्वारा बनाए गए हस्त शिल्पों को देखा। अतिथियों ने बच्चो की प्रशंसा कर उनका उत्साह वर्धन किया।बच्चो द्वारा आयोजित बाल कवि सम्मेलन में बच्चो ने कविता प्रस्तुत कर खूब हंसाया। मेले में बच्चो के अभिभावको ने पहुँचकर स्टाल पर लगे व्यंजनों का आनंद लिया। प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव व विद्यालय परिवार द्वारा अथितियों को बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर बालगोविंद गुप्ता, जतिन पटेल, रामौतार वर्मा, राधे वर्मा नीरज गुप्ता, रजत गुप्ता, व विद्यालय परिवार के शिक्षकाये व अध्यापक मौजूद रहे#

No comments