Breaking News

#हरदोई: माधौगंज- स्कूल में मनाया गया हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम#


#हरदोई: माधौगंज- स्कूल में मनाया गया हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम#

#हरदोई: माधौगंज- शुक्रवार को राज्य स्तरीय मॉडल प्राथमिक  विद्यालय म्योनी में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव के अंतर्गत कई प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया गया  कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी रामप्रकाश शुक्ला द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर की ।नन्ही छात्रा तबस्सुम ने सरस्वती बन्दना प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया बाल वाटिका व कक्षा एक के बच्चों को शासन की मंशा अनुरूप ब्लॉक संसाधन केंद्र सुरसा में निपुण भारत के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक विद्यालय शिक्षा पर आधारित प्रयासों को जन समुदाय को जागरूक किया जा सके इस विषय पर राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर ने हमारा आंगन हमारे बच्चे विषय पर विस्तार से बताया कि हमारे बच्चों के बेसिक स्तर को किस प्रकार से प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकता है बच्चों के  मानसिक व शारीरिक विकास के लिए तीन वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को निर्धारित मेनू के अनुसार भोजन तथा साप्ताहिक कलेंडर के अनुसार सीखने सिखाने की गतिविधियों का विद्यालय व बाल वाटिका में बच्चों को बिग बुक प्रिंटरिच सामग्री शैक्षिक वाल पेंटिंग कविता नुक्कड़ नाटक के जरिये उनका विद्यालय में अधिक समय तक ठहराव हो सके।और वो स्कूल में बेहतर तरीके से भाषा और गणित  को सीख सकें।इसी कड़ी में आज प्राथमिक विद्यालय म्योनी के बच्चों की 90 प्रतिशत  से अधिक उपस्थित रहने वाले बच्चों को खण्ड विकास अधिकारी राम प्रकाश शुक्ल खण्ड शिक्षा अधिकारी अधिकारी छोटे लाल व आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मंजू वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश वर्मा मंत्री ब्रजेश वर्मा प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष सुशील द्विवेदी गौरव मिश्रा अनिल शर्मा ए०आर०पी० राम किशोर मंजू वर्मा गीता शर्मा सहित ब्लॉक के सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के वीरष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप त्रिवेदी ने किया#

No comments