#हरदोई:- आईजी तरुण गाबा ने संडीला कोतवाली का किया निरीक्षण#
#हरदोई:- आईजी तरुण गाबा ने संडीला कोतवाली का किया निरीक्षण#
#हरदोई: संडीला- क्षेत्र के अंतर्गत आईजी लखनऊ जोन तरुण गाबा ने गुरुवार रात कोतवाली में निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की निकाय चुनाव के संबंध में पुलिस को दिशा निर्देश दिए व्यवस्था दुरुस्त मिलने पर कोतवाल की प्रशंसा की।मुख्य मार्ग से सदर बाजार में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया उन्होंने इमलिया बाग चौराहे से सदर बाजार होते हुए कोतवाली तक पैदल पेट्रोलिंग कर निरीक्षण किया। भाजपा कार्यकर्ताओं व व्यापार मंडल ने स्वागत किया नगर पालिका के समीप भाजपा कार्यकर्ता व वरिष्ठ मंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि मंडल सदस्य प्रदीप जायसवाल के आवास पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संजय जयसवाल, सोनू सोनी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आईजी जोन तरुण गाबा को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया आईजी जोन गाबा को संडीला के लड्डू भेंट किए गए। कोतवाली में रजिस्टर आदि की जानकारी ली कोतवाली गेट पर आईजी जोन तरुण गाबा के पहुंचने पर नगर पालिका के सभासद लता फत अली, शमीम सिद्दीकी, हसन मक्की, सरताज अली, युसूफ मेहंदी, फैयाज अहमद, ने आईजी को पुष्प दे कर सम्मानित किया कोतवाली स्थित कार्यालय का निरीक्षण किया सभी दस्तावेजों को चेक किया फाइलों के भंडारण को देखा कोतवाल दिलेश कुमार सिंह से कोतवाली क्षेत्रों की जानकारी ली एफ आई आर दर्ज रजिस्टर सहित सभी दस्तावेज सही ढंग से रखने व पीड़िता की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की आईजी जोन तरुण गाबा ने बताया कोतवाली में नगर निकाय चुनाव की समीक्षा की गई पुलिस को स्थानीय निकाय चुनाव की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए गए ताकि प्रभावी पुलिस व्यवस्था के तहत चुनाव सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जा सके। इस मौके पर एसपी राजेश द्विवेदी,एसएससी पूर्वी अनिल सिंह, सीओ अंकित मिश्रा, अतिरिक्त कोतवाल आलोक सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी रमेश सिंह सिंगर, उप निरीक्षक महमूद आलम व समस्त पुलिस पदाधिकारी वा पुलिसकर्मी और महिला पुलिस बल आदि लोग मौजूद रहे#

No comments