Breaking News

#हरदोई:- किसान मजदूर बेरोजगार समिति ने विकास कार्यो की निगरानी की रखी मांग#

#हरदोई:- किसान मजदूर बेरोजगार समिति ने विकास कार्यो की निगरानी की रखी मांग#

#हरदोई: माधोगंज- शुक्रवार को किसान मजदूर बेरोजगार विकास समिति के जिलाध्यक्ष हीरालाल वर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने बीडीओ को पत्र देकर गांव-गांव विकास कार्यों की निगरानी व वीडियोग्राफी कराए जाने व प्रधानों को नोटिस भेजे जाने की मांग की है।समिति के संतोष गौतम, शिवा, चन्द्रपाल, सोनेलाल, श्यामाकुमार आदि ने बताया कि गांवों में सफाई, खाद्यान्न वितरण, मनरेगा, कैटल शैड, शौचालय, आवास आदि पात्र लाभार्थियों को मिले जिसके लिए सरकार ने वीडियो ग्राफी व निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। टीम को इस कार्य में कोई दिक्कत न उठानी पड़े जिसके लिए सभी ग्राम प्रधानों को खण्ड विकास अधिकारी नोटिस भेजकर सूचना कराना सुनिश्चित करे#
 

No comments