Breaking News

#उरई: जालौन- ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत डकोर में आयोजित किया गया वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त (स्वत: रोजगार) ने किया#


#उरई: जालौन- ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत डकोर में आयोजित किया गया वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त (स्वत: रोजगार) ने किया#

#उरई: जालौन-  उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के निर्देशन में नारी सेवा शक्ति प्रेरणा महि यह यह ला संकुल समित डकोर विकास खण्ड कार्यालय परिसर डकोर में वार्षिक अधिवेशन का आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त (स्वत: रोजगार) अवधेश कुमार दीक्षित द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया व 22 सीएलएफ (बाइस लाख पचास हजार) ऋण का वितरण के करकमलों से किया गया। श्रीमती अनिल कुमारी बालाजी महिला एसएचजी मिनौरा कालपी की महिला द्वारा ऑर्गेनिक लोकी भेंट की जिससे मुख्य अतिथि ने प्रशन्नता व्यक्त की और 27 ग्राम संगठनों से आए समूहों के पदाधिकारियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले#

#पीजी कैडर पीडीएस, एसएचजी प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर प्रोत्साहन किया। नवीन पांच पदाधिकारीयों का चयन स्वागत और पूर्व पांच पदाधिकारीयों विदाई सम्मान हुआ। पांच कमेटियों के सदस्यों का चयन हुआ, मुख्य एजेंडा- बिंदु वार्षिक रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण, ऑडिट रिपोर्ट्स, आईपीआरपी और लेखाकार मानदेय वृद्धि पर चर्चा व उनकी भूमिका कार्य योजना आदि का प्रस्ताव पारित हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ठ अतिथि खण्ड विकास अधिकार महोदय, ब्लॉक मिशन मैनेजर चन्दन श्रीवास#

#एडीओएजी, एडीओ पंचायत बलवीर $

#सिंह जी,इंडियन बैंक मैनेजर डकोर, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी#

#हरीश राठौर सर, संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला मिशन प्रबंधक धर्मेंद्र जैन सर, डीएमएम दुर्गा सर#

#बीएमएम सत्यनारायण#

#बीएमएम अनुपम, शशिकांत समाज सेवी, सीएलएफ डकोर आईपीआरपी नीरज सीएलएफ डकोर लेखाकार दीपिका, रोशनी सीएलएफ गढ़र, कल्पना करमेर प्रिंट मीडिया बंधुओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया#

रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments