#हरदोई:- चुनाव से पहले ही अपनो को जिताने में जुटे समर्थक, कर रहे चाणक्य नीति का प्रयास#
#हरदोई:- चुनाव से पहले ही अपनो को जिताने में जुटे समर्थक, कर रहे चाणक्य नीति का प्रयास#
हरदोई: बेनीगंज- जैसे ही नगर पंचायत चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वैसे ही दावेदारों के साथ समर्थक उनकी जय कार करने में जुट गए हैं भोर से देर रात तक चाय की दुकानों नुक्कड़ों पर संभावित दावेदार और समर्थक चाणक्य नीति में व्यस्त है। जल्दी जल्दी निकाय चुनाव की सरकारी तैयारियां बढ़ती जा रही है उसी तरह दावेदारों के समर्थक मैदान में पसंद वालों का टैंपो हाई करने में उतर गए हैं। यहां तक कई दावेदारों ने अध्यक्ष पद के लिए आरक्षित और अनारक्षित रहने वाली सीट पर जोर आजमाइश की तैयारी कर ली है। कुछ की माने तो गूढ़ राजनीति की रचना इस तरह से की गई है कि सीट आरक्षित होने पर भी कमान अपने हाथ में रखनी है अन्यथा की स्थिति में साम दाम दंड भेद से समर्थक उतार देंगे। मुंह मांगी सुविधा और सहायता मिलने के लाली पाप से समर्थक दिन और रात वोटरों को अपने पाले में रखने की गोटी बिछाने में जी जान से जुटे हुए हैं इससे ठंड मौसम में कस्बे का पारा और गर्म होता जा रहा है कहीं गुप चुप खान पान का दौर शुरू हो गया है तो कहीं छिट पुट नगदी से भी वोटरों को अपने पाले में करने के अथक प्रयास जारी है। बेनीगंज नगर पंचायत में चुनावी सरगर्मी बिल्कुल वोटिंग से पहले जैसी दिखने लगी है खुसर फुसर के साथ कुछ आम वोटर भी सबको अपने तराजू में तौलने में मशगूल हो गया है। इस वजह से देहात क्षेत्रों में लोगों को अपने समर्थन में लाने के लिए शहरी वाशिंदे हर तरह के हथकंडे आजमा रहे हैं। कुल मिलाकर दावेदार सभासद प्रत्याशी लोगों को अपने अनुसार सच और झूठ का सहारा लेकर लुभाने में जुटे हुए हैं।बुद्धिजीवियों के अनुसार इस बार अध्यक्ष एवं सभासद पदों के चुनाव दिलचस्प होने हैं#

No comments