Breaking News

हरदोई:- दुष्कर्म और हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल 11 दिन पूर्व युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दफना दिया था शव शव निकलवाते समय पुलिस गिरफ्त से भागा आरोपी#


हरदोई:- दुष्कर्म और हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल 11 दिन पूर्व युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दफना दिया था शव शव निकलवाते समय पुलिस गिरफ्त से भागा आरोपी#

#हरदोई: शाहाबाद- दुष्कर्म के बाद हत्या कर दफनाए गए शव की बरामदगी के समय आरोपी के भागने के बाद पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।जिसे पुलिस ने गिरफ्त में लेकर शाहाबाद अस्पताल में भर्ती करवाया जिसे डाक्टरों ने ट्रामा सेन्टर हरदोई रिफर कर दिया। प्राप्त विवरण में 22 नवंबर को थाना मझिला के टुरमुकी गांव की लड़की घर से मजार जाते समय रास्ते से गायब हो गई थी।युवती की मां मुन्नी बेगम पत्नी हाशिम ने पुलिस को तहरीर देकर हाथीपुर गांव के पेगुसंराय निवासी प्रदीप पर अपनी पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर देने का आरोप लगाया था।पुलिस ने आरोपी प्रदीप को गिरफतार कर पूछताछ की।तो आरोपी प्रदीप ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वो ट्रेक्टर का ड्राइवर है ट्रैक्टर मालिक इरफान निवासी पैगुसराय भी घटना में बराबर का आरोपी है।उसके सहयोग से ही युवती के साथ दोनो ने दुष्कर्म कर युवती की हत्या की है।और शव को गन्ने के खेत में दफन कर दिया है।प्रदीप के आरोप के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी इरफान को भी गिरफ्तार कर शव को बरामद कर लिया।इरफान की निशान देही पर इरफान को साथ लेकर मझिला पुलिस शव को खोद कर बाहर निकलवा रही थी।इसी बीच इरफान पुलिस की रायफल छीन का भाग गया पुलिस ने पीछा किया तो इरफान ने फायर कर दिया पुलिस ने भी जवाबी फायर किए जिसमे इरफान के पैर में गोली लगी और इरफान घायल होकर गिर पड़ा।पुलिस ने घायल इरफान को गिरफतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में भर्ती करवाया है।इस बीच आरोपी इरफान के पिता को जब सूचना मिली कि इरफान को पुलिस गोली मार दी।तो सदमे से इरफान के पिता फारूक की मौत हो गई।हालांकि चर्चा है कि ड्राइवर प्रदीप ने किसी रंजिश के तहत किसी के कहने पर पुलिस को इरफान के संलिप्त होने का आरोप लगाया है।मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और घायल आरोपी इरफान से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहाबाद पहुंचकर पूछताछ की।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि लड़की का शव आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।दोनो आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट और छानबीन के आधार पर विधिक करवाही की जा रही है#

No comments