Breaking News

#हरदोई:- माधौगंज- स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया राजस्थानी लोकनृत्य, दर्शकों ने तालियां बजाकर किया उत्साहवर्धन#


हरदोई:- माधौगंज- स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया राजस्थानी लोकनृत्य, दर्शकों ने तालियां बजाकर किया उत्साहवर्धन#

#हरदोई: माधौगंज- बेसिक शिक्षा विभाग की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन विकास खण्ड सुरसा के मॉडल प्राथमिक विद्यालय म्योनी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थानी लोकनृत्य रंगीलो मारो ढोलना प्रस्तुत किया। बच्चों के बेहतर प्रदर्शन ने दर्शकों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। कक्षा चार की छात्रा कीर्ति यादव के नेतृत्व में पिंकी, सारिका, अनवी, अल्पता, श्रद्धा, रामजी, खुशबू, उपमा आदि बच्चों ने खूबसूरत ढंग नृत्य कर समा बांध दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गौतम ने बच्चों के प्रस्तुतिकरण की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों ने टीम वर्क करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया#

No comments