#हरदोई:- बेनीगंज- टूटे सपने फिर भी उम्मीद पर जी रहे आरक्षित अनारक्षित अध्यक्ष पद प्रत्याशी#
#हरदोई:- बेनीगंज- टूटे सपने फिर भी उम्मीद पर जी रहे आरक्षित अनारक्षित अध्यक्ष पद प्रत्याशी#
#हरदोई: बेनीगंज- नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हासिल करने की जंग में दावेदारी का इजहार कर चुके प्रत्याशियों के सपने आरक्षण सूची जारी होने के साथ टूट गये। सामान्य सीट होने की आस लगाए लोगो को मायूसी हाँथ लगी। जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी अनुसूचित वर्ग के पाले में 1995 से लेकर 2017 के बीच चार बार लगातार रही। फिलहाल नयी आरक्षण व्यवस्था से लोगो मे अंदर ही अंदर आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिसको बदलवाये जाने की चाह रखने वाले निर्वाचन एवं चुनाव आयोग तक आपत्तियां लेकर पहुंचे भी कुछ तो क्षेत्रीय सांसद विधायकों के पास अर्जी लगाते आज भी नजर आ रहे हैं। नगर के लोगो का कहना है 1991 के बाद 2017 में अध्यक्ष पद सामान्य श्रेणी में आया था। इस बार खासकर सामान्य महिला सीट होने की लोगो को उम्मीद थी। आरक्षण में तब्दीली से कस्बे में कई दिन बीत जाने के बाद भी मायूसी छाई हुई है। वही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों में जीत दर्ज करने के लिए अब भाजपा से टिकट हासिल करने की जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है। आम वोटरों के अनुसार पार्टियों को अपनी काबिलियत के बायोडाटा मात्र सौंप चुके संभावित अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पार्टी चिन्ह के नाम संग बड़े बड़े फोटो लगाने लगे हैं। जबकि राजनीतिक पार्टियों ने अभी तक किसी को दिए जाने वाले समर्थन एवं टिकटों को सर्वजनिक तक नहीं किया है। स्थानीय नेता कहते हैं कि नामों पर मंथन चल रहा है। फिलहाल मायूसी भरे माहौल में अब दौड़ में शामिल हुए प्रत्यासी गोटे बिछाने में लग गये है। सपा और भाजपा से चुनाव मैदान में उतरने वाले लोगो को टिकट मिलने का बेसब्री से इंतजार है। जन चर्चा अनुसार निकाय अध्यक्ष पद प्रत्याशियों द्वारा जारी आरक्षण को गलत ठहराते हुए उच्च न्यायालयों में दायर याचिकाओं की वजह से चुनावी तिथियों को अब तक क्लियर नहीं किया गया है। जिससे प्रत्याशियों एवं वोटरों में असमंजस की स्थितियां देखने को मिल रही है। बताया जाता है कि नगर पंचायत बेनीगंज जिले की पुरानी नगर पंचायतों में से एक है।इसका गठन 1918 में हुआ था। पूर्व में रही मनमानी व्यवस्था के कारण पुराने रिकार्ड के नाम पर यहां कुछ भी नही है। पर नए दौर के अनुसार हर कोई सब कुछ कह कर समेट लेने की चाह रखते हुए चारों तरफ जैसे फैलने का प्रयास कर रहा हो#
No comments