Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- खबर कवरेज के दौरान पत्रकार का फोन छीनकर दबंगों ने मारपीट कर लिखाया फर्जी मुकदमा#


#हरदोई:- टड़ियावां- खबर कवरेज के दौरान पत्रकार का फोन छीनकर दबंगों ने मारपीट कर लिखाया फर्जी मुकदमा#

#हरदोई: टड़ियावां- थाना क्षेत्र अंतर्गत इटौली तिराहा पर एक्सीडेंट करके आए बगैर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के ओबरलोड ट्रैक्टरों की खबर कबरेज करने पर दबंगों पत्रकार का फोन छीनकर अभ्रदता कर की मारपीट, पुलिस को गुमराह कर पैसे वसूलने का आरोप लगाकर लिखाया फर्जी मुकदमा, पीड़ित पत्रकार ने थाना प्रभारी निरीक्षक को पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार#

#थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव लहराई मजरा उनौती निवासी देश दीपक शुक्ला पुत्र सत्यप्रकाश शुक्ला ने थाना प्रभारी टड़ियावां को दिए प्राथना पत्र में बताया कि प्राथी पेसे से एक बैनर का सह सम्पादक पत्रकार हैं। पीड़ित 20 दिसंबर की रात 10 बजे करीब कस्बा टड़ियावां से अपने निजी निवास जा रहा था। उसी बीच रास्ते में इटौली तिराहा पर पुलिस पिकेट के पास अलाव जल रहा था पीड़ित ठंड से बचाव के लिए आग के पास बैठ गया। इसी बीच ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को सूचना मिली कि अज्ञात ट्रैक्टर के द्वारा दो होमगार्ड का गोपामाऊ मार्ग पर एक्सीडेंट हो गया है। दोनो होमगार्ड गंभीर रूप से चुटहिल है। सूचना पर पीड़ित पत्रकार व होमगार्ड साथी ने ट्रैक्टर रोकना शुरू किया और पत्रकार द्वारा खबर खबरेज के उद्देश्य से ओवर लोड बिना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के ट्रैक्टरों का वीडियो बनाना शुरू किया और बगैर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट ट्रैक्टरों का वीडियो बनाते समय कवरेज के दौरान संजीव पुत्र जमुना प्रसाद,अरविंद पुत्र परसादी लाल व लवलेश पुत्र श्रीराम निवासी पुरवादेवरिया पीड़ित का मोबाइल फोन छीन लिया और गाली गलौज अभ्रदता करते हुए मारपीट करने लगे और उक्त दबंग लोगों ने कहा अगर हमारे ट्रैक्टरों के बगैर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट वाले वीडियो डिलीट नही करोगे तो हम तुझे ट्रैक्टर से कुचलकर जान से मार डालेंगें, उसी बीच पुलिस आ गई उक्त दबंगों ने पुलिस को गुमराह कर उल्टा पीड़ित पर ही पैसे वसूलने का फर्जी आरोप लगा दिया। उपरोक्त ट्रैक्टरों की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नही लगी थी। उस दौरान उक्त विपक्षियों ने थाना प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां को गुमराह करके पीड़ित पर पैसा वसूलने का फर्जी आरोप लगाकर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। जिससे पीड़ित काफी शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान हैं, साथ ही पीड़ित ने कहा की आगे भविष्य में उसके साथ कोई घटना घटित होती हैं तो उसके जिम्मेदार उपरोक्त विपक्षीगण लोग होंगे#

No comments