Breaking News

#फर्रुखाबाद:- चुनाव का नहीं अभी कोई नामोनिशान दावेदार कूद पड़े खाली देख मैदान#


#फर्रुखाबाद:- चुनाव का नहीं अभी कोई नामोनिशान दावेदार कूद पड़े खाली देख मैदान#

 #फर्रुखाबाद: नगर निकाय चुनाव मामले में अभी कोई नामोनिशान नजर नहीं आ रहा पर दावेदारों ने कमर कस मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज करबाना शुरू कर दी है, रविवार तक समाजवादी पार्टी के द्वारा नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव सहित 29 नें विभिन्य नगर निकाय में अध्यक्ष पद के लिये आवेदन किया, सपा के निवर्तमान जिला महासचिव मंदीप यादव नें बताया कि नगर पालिका फर्रुखाबाद के लिये पार्टी से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़नें के लिये वरिष्ठ सपा नेता महेंद्र कटियार, विवेक यादव, राजीव शाक्य, अविनाश सिंह, उर्मिला राजपूत व पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव नें अपना नामांकन किया है, कायमगंज नगर पालिका से अनीता देवी, राजेश्वरी देवी, सविता यादव व रेशमा, मोहम्मदाबाद नगर पंचायत से चेयरमैंन हरीश यादव, डॉ० धीरज यादव, ऊषा देवी, अशोक कुमार उर्फ लल्लू , खिमसेपुर नगर पंचायत से संगीता यादव, ममता देवी व संजू लोनिया, नवाबगंज नगर पंचायत से बन्ने खां, सुमित शाक्य, संकिसा बसंतपुर से साधना यादव, प्रतिभा दीक्षित, संरीता यादव, अनामिका मिश्रा, शमसाबाद नगर पंचायतशमसाबाद से पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी, ह्रदेश पाण्डेय, इलियास मंसूरी, इजहार खां, कंपिल नगर पंचायत से देवेश कुमार, राजीव कुमार ने अपना नामांकन किया है#

रिपोर्टर: सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments