#हरदोई:- कछौना- खनन माफियाओं ने सड़क की ध्वस्त, आम जनमानस परेशान#
#हरदोई:- कछौना- खनन माफियाओं ने सड़क की ध्वस्त, आम जनमानस परेशान#
#हरदोई: कछौना- क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जेसीबी व पोकलैंड मशीन से अवैध मिट्टी खनन ओवर लोड डंपर गुजरने से क्षेत्र की चंद दिनों पहले गड्ढा युक्त सड़कें खराब हो रही हैं। जिससे आम जनमानस का आवागमन दुष्कर है। जिसका उदाहरण लखनऊ पलिया राजमार्ग से गढ़ी कमालपुर संपर्क मार्ग खनन माफियाओं के कारनामों को बयां कर रही है। यह मार्ग एक वर्ष पूर्व काफी अच्छा था, आम जनमानस को आवागमन में काफी सुगमता थी, परंतु कछौना क्षेत्र व औद्योगिक क्षेत्र कई वर्षों से अवैध मिट्टी खनन का हब बना है। इस मार्ग पर लगातार एक पखवारा मिट्टी खनन से ओवरलोड डंपरों के गुजरने से मार्ग की दुर्दशा हो गई है।खनन माफियाओं ने सड़क पर जगह-जगह गड्ढे व पुलियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। सड़क का डामर, बजरी पूरी तरह से गायब हो गया है। स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से शिकायत की, परंतु राजस्व विभाग के संरक्षण के चलते सड़क की हालत खराब हो गई है। इस मार्ग से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का आवागमन रहता है। मार्ग की हालत खराब होने के कारण कई बार वाहन चालक व वाहन पलटने से दुर्घटना हो चुकी है। सबसे ज्यादा दिक्कत वृद्धजनों, बीमार, नौनिहालों को परेशानी होती है । सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से तैयार सार्वजनिक सड़कों को खनन माफिया बर्बाद कर रहे हैं। जिसका खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ रहा है। लगातार एक वर्ष से आम जनमानस को जर्जर सड़क के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीण इस मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए पुरजोर तरीके से मांग कर रहे हैं। ग्राम प्रधान भी लगातार सड़क की दुर्दशा को सही कराने हेतु जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मांग कर रहे हैं। लोग निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया इस मार्ग की हालत खराब करने वाले खनन वालों के खिलाफ जिला प्रशासन को रिपोर्ट प्रेषित की गई है, परंतु यह खनन माफियाओं के आगे ठंडे बस्ते में चली गई। वर्तमान लोक निर्माण विभाग के जेई संदीप कुमार ने बताया इस मार्ग के जीर्णोद्धार को स्वीकृत मिल गई, शीघ्र कार्य कराया जाएगा#

No comments