Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते नजर आए लोग#


#हरदोई:- बेनीगंज- सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते नजर आए लोग#

#हरदोई: बेनीगंज- दिसम्बर की समाप्ती के साथ ही सर्दी भी तेज होने लगी है। नगर में बुधवार को हल्की फुल्की हवाओं में गलन रही। सुबह से दोपहर तक कोहरा जैसा छाया रहा। सड़कों पर हल्की धुंध छाने से वाहनों की गति भी धीमी नज़र आई। ठिठुरन के बीच बाजार तो खुले, लेकिन अन्य दिनों की भांति देरी से खरीददार पहुंचें। सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते नजर आए लोग, साथ ही लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव देखने को मिला। लेकिन दोपहर में बाजार में खरीदारी रही। सुबह व शाम को लोगों ने अलावा जलाकर गर्मी पाई। सुबह देर से बिस्तर छोड़े गए तो शाम होते ही लोगों ने रजाइयों का सहारा ले लिया। सर्दी के चलते बाइक से बेहद जरूरी कार्य ही किए गए। हवाएं ठंडी होने से सर्दी का अहसास तेज हो गया। नगर के समाजसेवी अखिलेश वैश्य के अनुसार सर्दी के चलते घरों में विशेष व्यंजन भी बनने शुरू हो गए। घरों में रात के समय आग जलाकर मूंगफली व गुड़ का आनंद लिया गया। बाजार में चाय, पकौड़ी, कचोरी, जलेबी,आदि की बिक्री भी बढ़ गई#

No comments