#उरई:- जालौन- डीएम चांदनी सिंह की अध्यक्षता में ग्राम खजुरी में कृषकों की गोष्ठी का किया गया आयोजन#
#उरई:- जालौन- डीएम चांदनी सिंह की अध्यक्षता में ग्राम खजुरी में कृषकों की गोष्ठी का किया गया आयोजन#
#उरई: जालौन- जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में ग्राम खजुरी में कृषि उत्पादन संगठन पीएफओ के कृषकों के साथ गोष्टी का आयोजन किया गया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि एफपीओ से किसान अधिक से अधिक जुड़े और अपनी मटर की फसल को उचित दामों में आईटीसी, भू क्रांति आदि कंपनियां से विक्रय करें ताकि आपकी आए में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि पहले आपका बहुत शोषण किया जाता था अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसान भाइयों को जो भी मुनाफा होगा वह सीधा मुनाफा हो इसके लिए बिचौलियों को जड़ से खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि घाटतौली से निजात व धर्मकांटे पर किसानों की मटर फसल की नियमानुसार कटौती से किसानों को मुनाफा होगा। शासन की मंशा है कि किसानों की आय बढ़ाना व उनकी तकनीक आदि की जानकारी शुलभ ढंग से उपलब्ध कराना भी है। उन्होंने कहा कि एफपीओ के माध्यम से किसान अब बिजनेसमैन बने, आप की फसल सीधे आपको लाभ, तभी किसान समृद्ध होंगे। उन्होंने किसानों से अपील की है कि एफपीओ से अधिक से अधिक किसान भाई जुड़े और अपने एफपीओ को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समृद्धि के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि एफपीओ के गठन के माध्यम से ऐसे उत्पादकों का सामूहिकीकरण चुनौतियों का समाधान करने और उनकी आय बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इस समय एफपीओ को मजबूत करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक एसके उत्तम, डीडी नाबार्ड, एलडीएम, कृषि अधिकारी गौरव यादव, आईटीसी कंपनी से प्रत्यय कुमार, भू क्रांति से सौरभ अग्निहोत्री सहित किसान आदि संबंधित मौजूद रहे#
रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट.....
No comments