#हरदोई:- शाहाबाद- तीन लाख की लूट का वांछित अंतर्जनपदीय लुटेरा गिरफ्तार, लुटेरे पर हरदोई व शाहजहांपुर में दर्ज हैं एक दर्जन मुकदमे#
#हरदोई:- शाहाबाद- तीन लाख की लूट का वांछित अंतर्जनपदीय लुटेरा गिरफ्तार, लुटेरे पर हरदोई व शाहजहांपुर में दर्ज हैं एक दर्जन मुकदमे#
#हरदोई: शाहाबाद- के नगला गणेश मोड़ पर 15 दिन पूर्व जनसेवा केंद्र संचालक से हुई तीन लाख दस हजार रुपए की लूट का तीसरा वांछित अंतर्जनपदीय लुटेरे को शाहाबाद पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उसे जेल भेजा गया है#
#जानकारी के अनुसार 15 दिन पूर्व थाना मझिला के हाथीपुर निवासी राहुल दुवेदी से गांव से स्टेशन अपने जनसेवा केंद्र आते समय मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने तमंचे की बट से घायल कर तीन लाख दस हजार रुपए और लैपटॉप आदि की लूट की थी। जिसमे पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी के सख्त निर्देश पर कोतवाली शाहाबाद पुलिस सहित जिले की क्राइम ब्रांच, एसटी एफ, एसओजी आदि ने घटना के चार दिन बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी। जिन्हे जेल भेजा गया था। दोनो लुटेरों के इकबाल पर तीसरे लुटेरे सुग्रीव पुत्र जदुनंदन की पहचान हुई थी। जिसे घटना में नामजद किया गया था। तब से आरोपी सुग्रीव फरार था। क्षेत्राधिकारी शाहाबाद हेमंत उपाध्याय के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्र व उनकी पुलिस टीम लुटेरे की तलाश में हाथ पैर मार रही थी। हल्का इंचार्ज रामलाल सोनकर व उनकी टीम ने मंगलवार को वांछित अंतर्जनपदीय लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय ने बताया कि अंतर्जनपदीय लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है। लुटेरे ने लूट में शामिल होना स्वीकार किया है। उसके पास से 19000 की नगदी और लूटे गए ए टी एम कार्ड बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार लुटेरा मूलरूप से सेहरामऊ थाना क्षेत्र का निवासी है लेकिन हाल में शाहाबाद कोतवाली के गांव टरेड में रह रहा है। इस पर शाहजहांपुर व जनपद हरदोई में लूट सहित विभिन्न अपराधों में संलिप्तता के एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। उसको जेल भेजा गया है। अन्य की तलाश में टीमें लगी हैं। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments