Breaking News

#उरई: जालौन- पूर्व नपा चेयरमैन विजय चौधरी पिता आकस्मिक निधन, खबर लगते ही शोक संवेदना देने वालों का आवास पर लगा तांता#

#उरई: जालौन- पूर्व नपा चेयरमैन विजय चौधरी पिता आकस्मिक निधन, खबर लगते ही शोक संवेदना देने वालों का आवास पर लगा तांता#

#उरई: जालौन- नगर पालिका परिषद उरई के पूर्व अध्यक्ष विजय चौधरी के पिता रामशंकर चौधरी का आकस्मिक निधन होने की खबर लगते ही उनके चिरपरिचित लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी तो वहीं शोकसंवेदना देने वालों का उनके आवास पर तांता लग गया। जिसमें सभी राजनैतिक दलों के लोग उनके आवास शहीद भगतसिंह चौराहे के पास शोकसंवेदना ब्यक्त करने के लिए पहुंचने लगे है। जिनमें कांंग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधियां, बसपा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी, रीजेंसी होटल के मालिक कैलाश प्रजापति, सभासद शनि के अलावा सपा व अन्य दलों के नेताओं के साथ शहर के गणमान्य लोगों का हुजूम उमड़ा ता दिखाई देने लगा जो दिवंगत आत्मा की शांति हेतु शोकसंवेदना ब्यक्त करते हुए देखे गये#


रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

 

No comments