Breaking News

#उरई:- जालौन- कांंग्रेस में अल्पसंख्यक समाज जोड़ने लिए काम कर रही पार्टी-तुफैद अहमद खान#


#उरई:- जालौन- कांंग्रेस में अल्पसंख्यक समाज जोड़ने लिए काम कर रही पार्टी-तुफैद अहमद खान#

#उरई: जालौन- शहर के रामनगर अजनारी रोड़ स्थित जिला कांंग्रेस कार्यालय शहीद भवन उरई आयोजित बैठक सम्बोधित करते हुए कांंग्रेस पार्टी के प्रदेश वाईस चेयरमैन एवं बुंदेलखंड प्रभारी तुफैद अहमद खान ने कहा कि कांंग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक समाज के लोगों को संगठन में जोड़ने के लिए अभियान चला रही है।उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने अल्पसंख्यक समाज को जोड़ने के लिए बुंदेलखंड की जिम्मेदारी सौपी है जिसको मजबूत करने के लिए बुंदेलखंड क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में अल्पसंख्यक समाज के लोगों को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा जायेगा। बैठक में कांंग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधियां ने कहा कि समय को देखते हुए अब अल्पसंख्यक समाज का रुझान कांंग्रेस पार्टी की ओर बढ़ रहा है और पार्टी संगठन से जुड़ भी रहे है। यूनस शेख जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का संचालन हाजी ख्वाजा बक्स मंसूरी वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता किया। नव नियुक्त अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष यूनिस शेख ने कहा कि जनपद में जो मुझे जिम्मेदारी सौपी गयी है उसका निर्वाहन निष्ठा और लगन के साथ कर अल्पसंख्यक समाज के लोगों को संगठन में जोड़ कर मजबूत बनाने का काम किया जायेगा। जिला पंचायत सदस्य उर्मिला सोनकर (खाबरी) जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधियां, हाजी ख्वाजा बक्स मंसूरी वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता, फैजानुल हक, अयूब अंसारी, राज आलम,जाहिद बेग, प्रहलाद सविता, अनवर मंसूरी, जमील अहमद सहित दर्जनों की संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग मौजूद रहे#

रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments