Breaking News

#हरदोई:- कछौना- पेड़ काटते समय पेड़ गिरने से मजदूर की मौके पर दर्दनाक मृत्यु#


#हरदोई:- कछौना- पेड़ काटते समय पेड़ गिरने से मजदूर की मौके पर दर्दनाक मृत्यु#

#हरदोई: कछौना- थाना क्षेत्र बघौली के अंतर्गत ग्राम सेमरा कला में यूकेलिप्टस के पेड़ कटान के समय पेड़ मजदूर के सिर पर गिरने से मौके पर मृत्यु हो गई। इस अचानक दुर्घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है#

#जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा कला में यूकेलिप्टस के पेड़ों का कटान ठेकेदार के द्वारा मजदूरों से कराया जा रहा था। इसी दौरान एक पेड़ मजदूर रमेश कुमार पुत्र रूपन लाल उम्र 35 वर्ष निवासी महमदपुर मजरा महरी के सिर पर गिर गई, सिर में गंभीर चोट आने के कारण मजदूर की मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस घटना से ठेकेदार व मजदूर मौके से भाग गए। परिजनों को घटना की सूचना से पहाड़ टूट पड़ा। मृतक मजदूर विवाहित था, छोटे-छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक परिवार का मुखिया था। वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। इस घटना की सूचना पर राजस्व कर्मी फूलचन्द्र मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त कर सूचना उच्च अधिकारियों को दी। राजस्व कर्मी फूलचन्द्र ने बताया मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री दुर्घटना हित का लाभ के साथ आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। घटना की सूचना पर बघौली पुलिस जांच कर रही है#

No comments