Breaking News

#हरदोई:- बाबूजी के आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि/ अजय सिंह#


#हरदोई:- बाबूजी के आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि/ अजय सिंह#


#हरदोई:- बाबूजी के आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि/ अजय सिंह#

#हरदोई: सोमवार को पूर्व सांसद ठाकुर धर्मेंद्र सिंह जी की पुण्यतिथि पर आशा आश्रम निकट राजकीय महाविद्यालय सीतापुर रोड हरदोई पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक बायो जो पूर्व अध्यक्ष एआईसीसी सदस्य अजय सिंह ने पूर्व सांसद पूर्व सांसद ठाकुर दर्शन चित्र पुण्य अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि प्रधान की उडान भरी सभा में जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और बाबू जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि बाबूजी ने सदैव स्वच्छता और स्वच्छ राजनीति की थी और लोगों के हितों के लिए सदैव कार्य किया और अपना पूरा जीवन जन सेवा में निछावर कर दिया आज बाबूजी के आदर्शों पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है#

#पूर्व जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि ठाकुर धर्मेंद्र सिंह हरदोई कांग्रेस के महान पौधा थे और जीवन के अंत तक कांग्रेस पार्टी के रिश्ता बना सच्चे कांग्रेसी रहे#

#पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कहा* कि बाबूजी ने राजनीति में ऐसा मुकाम बनाया कि लोग उनकी न जीत देते हैं आज की राजनीति बाबूजी क्या बरसों की महती भूमिका है उनके नक्शे कदम पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं#

#जिला उपाध्यक्ष पीसीसी सदस्य संगठन प्रभारी अनुपमदीक्षित ने कहा कि बाबूजी हरदोई कांग्रेस की आत्मा थी कांग्रेस उनके खून में बसी थी पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी के समर्पित किया और कांग्रेस को जनपद में एक महत्वपूर्ण पहचान दी कांग्रेस के लिए जिए और मरे#

#प्रदेश महासचिव मंजूलता मित्रा ने कहा* कि बाबूजी ने सदैव महिलाओं का आदर सम्मान किया महिलाओं को राजनीति बढ़ाने का काम किया#

#पूर्व प्रत्याशी राजवर्धन सिंह ने कहा की बाबूजी ने कटियारी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया बाबू जी कटियारी के सच्चे लाल थे#


#सपा नेता अनिल सिंह वीरू ने कहा की, बाबूजी कभी दलगत राजनीति नहीं की उन्होंने सदैव सभी दलों का बराबर मान सम्मान किया व राजनीतिक होकर भी अलग व्यक्तित्व के व्यक्ति थे#

#Sc/ St अध्यक्ष विनीत वर्मा ने कहा की, बाबूजी दलितों और समाज के 100 सीटों को आगे बढ़ाने का सदैव काम किया और उनका मान सम्मान किया#

#उक्त कार्यक्रम मे विशेष लोगो ने विचार व्यक्त किए और श्रद्धा सुमन अर्पित किए खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तुषार दीक्षित,डॉ अशोक सिंह, उत्कर्ष दीक्षित, अरविंद शुक्ला, भरत पांडे, कमलेश रस्तोगी, लक्ष्मी प्रकाश मिश्रा, नाहर सिंह, अवनिकान्त बाजपेयी, पिन्टू तिर्वेदी, केपी सिंह, श्याम किशोर मिश्रा,प्रियांशु, डॉ प्रभात सिंह, डॉ पी के सिंह चौहान, उदयराज सिंह, हरिओम त्रिपाठी, सुनील शर्मा, रामबाबू गौतम, श्याम प्रकाश मिश्रा, सरोजिनी मिश्रा, सत्य प्रकाश, राम प्रकाश शुक्ला, शकील अहमद, आदित्य सिंह, आशुतोष गुप्ता, आदित्य प्रताप सिंह, सुनील शर्मा, इस्लाम गाजी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे#

सम्पादक: डीपी सिंह चौहान- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments