Breaking News

#हरदोई: माधौगंज- सुशासन सप्ताह के तहत दी योजनाओं की जानकारी#


#हरदोई: माधौगंज- सुशासन सप्ताह के तहत दी योजनाओं की जानकारी#

#हरदोई: माधौगंज- सुशासन सप्ताह के तहत तहसीलदार ने गांव वासियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने जनसेवा केंद्रों पर ऑनलाइन आवेदन के बारे में बताया#

#ब्लाक की ग्राम पंचायत दौलतयारपुर के पंचायत भवन में प्रशासन गांव की ओर के तहत आयोजित शिविर में तहसीलदार बिलग्राम विनीत सिंह,नायब तहसीलदार देशराज व कानूनगो राजेश वर्मा ने बताया कि गांव के पंचायत से आय, जाति,निवास,खतौनी आदि की प्रति निर्धारित शुल्क पर ले सकते है। उन्हें तहसील के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।सरकारी योजनाओं की जानकारी भी गांव से मिल जाएगी।तहसीलदार ने बताया कि सुशासन सप्ताह 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक मनाया गया है। गांव के निर्धन मेवालाल, मन्नीलाल, सुमन सिंह,हिरौन्दा सहित ग्यारह व्यक्तियो को सर्दी के बचाव के लिए कम्बल दिए गए। इस मौके पर हल्का लेखपाल अंशिका पटेल, ग्राम प्रधान रचना के प्रतिनिधि सोनू,संदीप वर्मा,विमलेंद्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहे#

No comments