Breaking News

#हरदोई:- ईओ ने अस्थाई रैन बसेरा का किया निरीक्षण#

#हरदोई:- ईओ ने अस्थाई रैन बसेरा का किया निरीक्षण#

#हरदोई: अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रविशंकर शुक्ला द्वारा अस्थाई रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया। गत दिवस शनिवार से अस्थाई रैन बसेरा बस स्टेशन के बाउण्ड्री के समीप नगर पालिका गेट पर शुरु किया गया, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रवि शंकर शुक्ला ने जानकारी दी की उनके द्वारा रात 9 बजे निरीक्षण किया गया वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए समस्त व्यवस्थाओं को देखा मौके पर उस समय एक व्यक्ति रुके थे उनसे वार्ता की गई#

 

No comments