#हरदोई:- नगर पंचायत ने की अस्थायी रैन बसेरे की ब्यवस्था#
#हरदोई:- नगर पंचायत ने की अस्थायी रैन बसेरे की ब्यवस्था#
#हरदोई: कछौना- सर्द मौसम में बेघर, बेसहारा व दूरदराज से आए यात्रियों को सर्दी की रात गुजारने के लिए अस्थाई रैन बसेरा लखनऊ पलिया मार्ग पर गीता शैक्षिक संस्थान स्कूल भवन में स्थापित किया गया जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके#
#अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव ने बताया कि इस अस्थाई रैन बसेरा में पुरुष महिला की कमरे में रुकने की अलग-अलग व्यवस्था की गई। रुकने वालों के लिए चारपाई, गद्दा, रजाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय की सुविधाएं की गई। रुकने वाले व्यक्तियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखा गया है। ठंड से बचाव के लिए प्रांगण में अलाव की व्यवस्था की गई।नियमित रूप से महिला व पुरुष की ड्यूटी लगाई गई। नगर में कोई बेघर बेसहारा असहाय बाहरी आगंतुक रैन बसेरा में निशुल्क रूप से रह सकता है#
No comments