#उरई:- जालौन- डीएम चांदनी सिंह ने किया इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल न्यामतपुर का किया निरीक्षण#
#उरई:- जालौन- डीएम चांदनी सिंह ने किया इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल न्यामतपुर का किया निरीक्षण#
#उरई: जालौन- जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल न्यामतपुर का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सभी अध्यापक अध्यापिका उपस्थित मिले साथ ही उपस्थिति रजिस्टर को देखते हुए कक्षा एक में 15 नामांकित थे जिसमें से 07 बच्चे अनुपस्थित मिले इसके साथ ही कक्षा दो में 21 छात्र में से 09, कक्षा 3 में 25 छात्र में से 11 व कक्षा 5 में 35 बच्चों में से 13 बच्चे अनुपस्थित मिले।जिस पर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि स्कूल परिसर में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत होनी चाहिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही मिड डे मिल में भोजन मेन्यू के अनुरूप बनाए जाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि कौन छात्र है निपुण कक्षा तीन में पढ़ने वाली छात्रा ने निपुण भारत योजना के तहत दी जा रही शिक्षा से अच्छा ज्ञान प्राप्त किया छात्रा ने निपुण भारत ऐप के माध्यम से दिए गए गणित के सवाल को सरलता पूर्वक हल कर दिया जिस पर जिलाधिकारी ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और आगे भी लगन से पढ़ाई करने को कहा। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल परिसर में एक ब्लैक बोर्ड लगवाएं ताकि बच्चों को और बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि बच्चों के क्लास में प्रकाश की व्यवस्था और सुदृढ़ की जाए साथ ही स्कूल परिसर में साफ सफाई के साथ-साथ पौधारोपण पर भी विशेष ध्यान दें।उन्होंने प्रधानाध्यापक व अध्यापक अध्यापिकाओं को निर्देशित किया कि बच्चों की शिक्षा में किसी भी प्रकार की रुकावट उत्पन्न ना हो बच्चे देश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को जिस विषय में रूचि हो उसी विषय मे मन योग से छात्र छात्राओं को शिक्षा दी जाए#
रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments