Breaking News

#उरई: जालौन- उप स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ वैलनेस सेंटर व राजकीय पशु चिकित्सालय एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र न्यामतपुर का औचक निरीक्षण किया डीएम ने#


#उरई: जालौन- उप स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ वैलनेस सेंटर व राजकीय पशु चिकित्सालय एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र न्यामतपुर का औचक निरीक्षण किया डीएम ने#

#उरई: जालौन- जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने उप स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ वैलनेस सेंटर व राजकीय पशु चिकित्सालय एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र न्यामतपुर का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान औषधि भंडार व अभिलेख देखा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य रजिस्टर देखकर गर्भवती महिला प्रियंका को फोन कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जिस पर महिला ने बताया कि मेरी सभी जांचें निशुल्क हो रही है और समय से हुई है।जिलाधिकारी ने कहा कि अपनी सभी जांच समय से कराते रहना ताकि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ रहें। उन्होंने नर्स व संबंधित आशाओं को निर्देशित किया कि यहां पर आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित रहे।इसके उपरांत राजकीय पशु चिकित्सालय एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के समय पशु चिकित्सक व फार्मासिस्ट उपस्थित मिले। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों टीकाकरण के बारे में पूछा जिस पर चिकित्सक ने बताया कि पशुओं को शत- प्रतिशत टीका लगा दिए गए हैं। उन्होंने अभिलेख को सुदृढ़ रखें साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि किसानों को केसीसी कार्ड के आवेदनों को लंबित न रखें प्रधान से समन्वय स्थापित करते हुए जल्द ही किसानों को लाभान्वित किया जाए। इसमें किसी प्रकार की उदासीनता न बरती जाए#

रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments