#हरदोई:- हरपालपुर- विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत#
#हरदोई:- हरपालपुर- विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत#
#हरदोई: हरपालपुर- ब्लाक हरपालपुर के ग्राम इकनौरा में रविवार को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता का शुभारंभ देवेश मिश्रा और राम स्पोर्ट्स क्लब के सचिव सत्येन्द्र यादव ने फीता काटकर किया गयाI आयोजक शिववीर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 200मीटर, 400मीटर व 1600मीटर की दौड़े आयोजित की गयीं, प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व त्रतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित कियाI कार्यक्रम का संचालन विपुल सिंह ने कियाI इस मौके आयोजन कमेटी के सदस्य प्रान्शू तिवारी, अभिषेक सिंह, प्रान्शू सिंह तथा समस्त खिलाड़ी उपस्थित रहे#

No comments