Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- सरकार के आदेशों ओ नहीं मानते मिट्टी खनन माफिया, कोतवाली पुलिस ने सीज किए चार ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी मशीन#


#हरदोई:- शाहाबाद- सरकार के आदेशों ओ नहीं मानते मिट्टी खनन माफिया, कोतवाली पुलिस ने सीज किए चार ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी मशीन#


#हरदोई:- शाहाबाद- सरकार के आदेशों ओ नहीं मानते मिट्टी खनन माफिया, कोतवाली पुलिस ने सीज किए चार ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी मशीन#

#हरदोई:- शाहाबाद- भाजपा सरकार की तरफ से मिट्टी और बालू खनन पर पूरी तरह से रोक लगी है।लेकिन खनन माफिया सरकार के सख्त आदेशों को धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।ये खनन माफिया धरती का सीना चीर कर मिटी को भी सोने के भाव बेच रहे हैं।और स्थानीय प्रशासन इसमें अवैध कमाई की दम पर पूरी तरह संरक्षण दे रहा है। कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने रविवार की रात चार ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी से भरी हुई और जेसीबी मशीन को पकड़ कर सीज करने की कार्यवाही की है#

#प्राप्त विवरण में कोतवाली शाहाबाद के अंतर्गत आगा पुर के पास जेसीबी मशीन से खुदाई कर मिट्टी खनन का कार्य चल रहा था।ये खनन कराने का ठेका भी स्थानीय तीन दलालों द्वारा लिया गया था।कोई थाना की जिम्मेदारी लिए था तो दूसरा तहसील प्रशासन की तीसरा क्षेत्राधिकारी की।सूत्रों से ज्ञात हुआ कि कुछ जागरूक लोगों ने रात में ही एडीएम को खनन की जानकारी दी।उनके ही आदेश पर कोतवाली पुलिस के जामा मस्जिद चौकी प्रभारी संजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन और मिट्टी से भरी चार ट्रैक्टर ट्राली को बरामद कर सीज करने की कार्यवाही की।ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए।इससे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है।स्थानीय खनन से जुड़े लोग अपने को बचाना चाहते हैं जबकि स्थानीय माफियाओं का हाथ खनन करवाने में पूरी तरह संलिप्त है।सूत्रों ने बताया कि बरामद ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी मशीन द्वारा खनन करवाने का कार्य कोई बाहरी ठेकेदार करवा रहा था।इससे छुब्द होकर ही स्थानीय कुछ माफियाओं ने अपने आकाओं से कहकर पकड़वाने का कार्य अंजाम दिया है#

सम्पादक: डीपी सिंह चौहान- खोज जारी है. न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments