#हरदोई:- प्राथमिक विद्यालय मुरलीगंज में प्रबन्ध समिति का हुआ गठन#
#हरदोई:- प्राथमिक विद्यालय मुरलीगंज में प्रबन्ध समिति का हुआ गठन#
#हरदोई: टड़ियावां- सोमवार को विकास खण्ड टड़ियावां के अँग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय मुरलीगंज में प्रबन्ध-समिति का गठन किया गया।जिसमें श्री राम प्रसाद समिति के अध्यक्ष व श्रीमती विमला देवी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। विद्यालय परिसर में आयोजित अभिभावकों की खुली बैठक में समस्त उपस्थित जन-समुदाय के मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक व समिति के पदेन सचिव अखिलेश गुप्ता ने सर्वसम्मति से आये प्रस्ताव पर सभी की सहमति से चयन प्रक्रिया सम्पन्न कराई। इस अवसर पर नौ अन्य सदस्यों सहित कुल ग्यारह सदस्यों की कार्यकारिणी व ग्राम पंचायत सदस्य आकाश यादव पदेन सदस्य सहित पंद्रह सदस्यों की नवीन विद्यालय प्रबन्ध-समिति गठित हुई इन सभी को नवीन समिति में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष व सदस्य के रूप में शामिल किया गया।तत्पश्चात उपस्थित अभिभावकों व सदस्यों में से कुछ लोगो ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए विद्यालय विकास के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा विद्यालय में शिक्षण कार्यो व निपुण भारत के तहत किये जा रहे शिक्षण-कार्य व विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों पर आधारित शिक्षण व्यवस्था की सराहना की।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अखिलेश गुप्ता,शिक्षक संजय मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, विपिन त्रिपाठी आदि द्वारा प्रबन्ध समिति गठन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन विपिन त्रिपाठी द्वारा किया गया#

No comments